Wednesday, June 10, 2009

मेरी ज़िन्दगी है वो.......

शर्म थी वो उनकी या बेकसी थी वो,
जाने क्यों आज मुझसे पर्दानशीं थी वो।
गुबार बनकर ढह गयीं इमारतें इस दिल की,
उनके लिए फकत इक दिल्लगी थी वो।
तूफ़ान तो था दिल में उनके भरा हुआ,
जाने क्या फ़िर उनकी बेबसी थी वो?
बनाये चाहे लाखों बहाने पे बहाने 'सोनू',
yahi hai इक hakeekat, मेरी ज़िन्दगी है वो।

Tuesday, May 26, 2009

"मोहब्बत"

'मोहब्बत' से सीने से लगा लेंगे तो क्या होगा?
मुझे भी आप अगर अपना बना लेंगे तो क्या होगा ?
मिलेंगे दो दिल करेंगे प्यार की बातें 'मोहब्बत' से,
ये परदा दरमियाँ से जो हटा लेंगे तो क्या होगा ?
बिगड़ता कुछ नही है जान सहारा देने वालों का,
किसी का कुछ बनेगा, और तुम्हारा कुछ न बिगडेगा,
तुम्हारा नाज़ उठाता है अगर इसके लिए मेरी जान,
ज़रा बार-ए-मोहब्बत (मोहब्बत का बोझ ) गर उठा लेंगे तो क्या होगा ?
लगा कर तुमको सीने से कहूँगा शेर को 'बच्चे'
अगर 'सोनू' को सीने से लगा लेंगे तो क्या होगा ?

Saturday, March 14, 2009

Teri Yaad....

Aaj Teri Yaad Hum Seene Se Laga Ke Roye,
Tanhayi Me Tujhe Paas Bula Ke Roye,
Kayi Baar Pukara Is Dil Ne Tumhe,
Aur Har Baar Tumhe Na Paakar Roye.

Kuch Rishtey..

Kuch Rishtey Anjane Me Bandh Jate Hain,
Pahle Dil Fir Zindagi Se Jud Jate Hain,
Kahte Hain Is Rishtey Ko Dosti,
Jisme Dil Se Dil Na Jane Kab Jud Jate Hain.

JAKHM

Husn Wale Bhi Khoob Wafaon ka Sila Dete Hain,

Har Mod Par Ek 'Jakhm' Naya Dete Hain,

Aai Dost is Jahan Me Koi Apna Nahi,

Aag Lagti Hai To Patte Bhi Hawa Dete Hain.

PARINDA


होने लगी है जिस्म में जुम्बिश {हरकत} तो देखिये,


इस परकटे 'परिंदे' की कोशिश तो देखिये,


गूंगे निकल पड़े हैं जुबान की तलाश में,


सरकार के खिलाफ ये साजिश तो देखिये,


बरसात आ गई तो दरकने {फटने} लगी ज़मीन,


सूखा मचा रही ये बारिश तो देखिये,


उनकी अपील है की हम उनकी मदद करें,


चाकू की पसलियों से ये गुजारिश तो देखिये,


जिसने नज़र उठाई वही शख्स गुम हुआ,


इस जिस्म के तिलिस्म की बंदिश तो देखिये,....

FAZAA


गैर को मुह लगा के देख लिया,

झूठ सच आजमा के देख लिया,

उनके घर जा के देख लिया,

दिल के कहने में आ के देख लिया,

कितनी फरहत 'फजा' थी बू-ए-वफ़ा {वफ़ा की खुशबू} में,

उसने दिल को जला के देख लिया,

जिसे दिल है वह नही सौदा,

हर जगह से मंगा कर देख लिया,

जाओ भी तुम क्या करोगे मेहर-ओ-वफ़ा ,

बारहा {बार-बार} आजमा के देख लिया,

इधर आईना है ऊधर दिल है,

जिसको चाहा उठा के देख लिया,

उसने सुबह शब्-ए-विसाल मुझे,

जाते जाते भी आ के देख लिया,

हमने भी खूब आशिकी का मज़ा लिया,

जल के देख लिया जला के देख लिया....